Hindi jokes and chuckles IN 2021

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

संता – यार बंता, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?बंता – क्या है कि शादी के बाद सारे गम पति को हो
जाते हैं तो पत्नी बेगम हो जाती है।

टीचर – अच्छा बताओ फल कौन कौन से होते हैं?स्टूडेंट – बनाना, एप्पल, मेंगो वगेरह।

टीचर – और बताओ

बच्चा – बस और सब बढ़िया…
ऊपर वाले की कृपा है…
आप बताओ क्या हाल चाल

शिक्षक – बस इरादे बुलन्द होने चाहिए,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।

पप्पू – मैं तो लोहे से भी पानी निकाल
सकता हूं सर।

शिक्षक – कैसे?

पप्पू – हैंड पंप से।

एक महिला समोसे को खोलकर अंदर
का मसाला खा रही थी।

किसी ने पूछा – आप पूरा समोसा
क्यों नहीं खा रहीं?

औरत बोली – मैं बीमार हूं डॉक्टर
ने बाहर की चीज खाने से मना
किया हुआ है।

ये कुत्ते भी न कार और बाइक के पीछे
ऐसी तेजी से भागते हैं, कि जैसे

अगले चौराहे पर दो झापड़ मार कर
गाड़ी ही छीन लेंगे।

दरवाजा खोलते ही…

लड़की – आज मेरी शादी है… अब क्यों आए
हो मेरी जिंदगी में वापिस?

लड़का – पानी के कैंपर कहां रखने हैं?
काम धंधा भी छोड़ दें क्या?

डॉक्टर – कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?

मरीज – जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है। बस कोई
ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।

डॉक्टर – बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?

मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।

दांत का डॉक्टर – आपका दांत निकालना पड़ेगा
क्योंकि ये सड़ चुका है।

पप्पू – हां तो कितने पैसे लगेंगे?

दांत का डॉक्टर – बस 200 रुपये लगेंगे।

पप्पू – 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा।

एक दर्जी बस में चढ़ा,

उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…

तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गयी

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें
close-alt close collapse comment ellipsis expand gallery heart lock menu next pinned previous reply search share star